डुंडा-  खट्टूखाल सड़क निमार्ण मैं  आ रही राजनीति की बू ।। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम  कार्यालय में किया प्रदर्शन।। चिरंजीव सेमवाल
डुंडा-  खट्टूखाल सड़क निमार्ण मैं  आ रही राजनीति की बू ।।

 

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम  कार्यालय में किया प्रदर्शन।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी।  प्रखंड डुंडा के  ग्राम पंचायत खट्टूखाल की वर्षों पुरानी मांग डुंडा-देविधार से खट्टूखाल मोटर मार्ग मैं राजनीति की बू आने से सड़क निर्माण कार्य को जांच में उलझाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है।

सोमवार को डुंडा-देविधार से खट्टूखाल मोटर मार्ग निर्माण में हो रही है राजनीति पर गंगोत्री क्षेत्र की पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण एवं पालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीण भारी संख्या में  ढोल -नगाड़ों   व  नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सड़क निर्माण में हो रही राजनीति पर कटाक्ष करते हुए श्री सजवान ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस की सरकार मैं

मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप पत्रांक संख्या 418/2014 वर्ष 2014 में स्वीकृत है। जिस पर प्रांतीय खंड लोनिवि0 उत्तरकाशी द्वारा वित्तीय स्वीकृति के उपरांत दिनांक 23 जुलाई 2019 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार निविदा आमंत्रित की गई। अगस्त 2019 को हुई निविदा प्रक्रिया में ठेकेदार को उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य आवंटित हुआ। ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ कर लगभग 50 मीटर सड़क कटान का कार्य भी किया गया। किन्तु इस बीच कुछ लोगों द्वारा टेंडर प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए जांच की मांग की तो सड़क निर्माण कार्य बीच मे ही रुक गया। जिस पर जिलाधिकारी एवं विभागीय जांच में सब कुछ सही पाए जाने के उपरांत ग्रामीणों एवं विभागीय कर्मियों द्वारा दोबारा भूमि पूजन कर एक बार फिर कार्य प्रारंभ करवाया गया। किन्तु वर्तमान में भी सब कुछ सही होने के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा दोबारा जांच की बात कहकर ठेकेदार को  काम बंद करने को कहा है। जिस पर ग्रामीणों में भारी रोष है। सोमवार खट्टूखाल के ग्रामीण अपनी सड़क निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। जहां उन्होंने भारी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय के पास शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों को पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण ने भी इनकी जायज मांग पर इनका समर्थन किया और जिलाधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से अविलंब कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र एक सप्ताह के अंतर्गत उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया तो उन्हें कांग्रेस संगठन के साथ ग्रामीणों की जायज मांग पर धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने को बाध्य होना पड़ेगा। 

 

इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल, ग्राम खट्टूखाल के प्रधान/क्षेत्र पंचायत, महिला, युवक मंगल दल के अध्यक्ष, के साथ भारी संख्या में समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  दिनेश चौहान, ब्लॉक भटवाड़ी कांग्रेस अध्यक्ष  कमल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।