गाजणा क्षेत्र के सटियाली गांव में घर मे लगी आग ,  पति पत्नी आग मे झुलसे।। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने  घायलों को पहुँचाया जिला अस्पताल।।

गाजणा क्षेत्र के सटियाली गांव में घर मे लगी आग  पति पत्नी आग मे झुलसे।।


जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने  घायलों को पहुँचाया जिला अस्पताल।।


 उत्तरकाशी। गाजणा क्षेत्र के सटियाली गांव में रविवार को देर रात्रि को  एक घर मे अचानक आग लगने से घर मैं 
 पति पत्नी गम्भीर रूप से झुलस गए 
मौके पर एम्बुलेंस से जब ग्रामीणों द्वारा सम्पर्क किया गया तो एम्बुलेंस नही पहुंची 
इसकी सूचना जब क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट को मिली तो वे तत्काल घटनास्थल पहुंचे तथा घायलों को अपने वाहन से जिला चिकित्सालय पहुँचाया
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया 
क्षेत्र के तेज तर्रार जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने रात को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के घर जाकर घायलों को देहरादून पहुंचाने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस की  ब्यवस्था करवाई। इधर गांव मै लगी  की घटना से क्षेत्र मै सनसनी फैैैली हैं।