जीएसटी चोरी के मामले में टैक्स विभाग की बड़ी करवाई।।
8491 करोड़ के कारोबार में बड़ा फ़र्ज़ीवाडा आया सामने।।
देहरादून। 1455 करोड़ का टैक्स चोरी का है मामला पकड़ा विभाग ने
70 फर्मों पर कार्यवाही की गई, 68 उधमसिंहनगर, 2 देहरादून में रजिस्टर्ड हैं फर्म
बड़ी संख्या में ई-वे बिल बनाकर करते थे टैक्स चोरी का खेल
मृत लोगों के नाम पर भी चल रही थी कई नकली फ़र्म
टैक्स विभाग की 55 टीमों ने पूरे प्रदेश में की छापेमारी
जीएसटी टैक्स चोरी के मामले में टैक्स विभाग ने की बड़ी कार्यवाही
हरियाणा एवं दिल्ली के कारोबारियों ने उत्तराखंड में फ़र्ज़ी पते दिखाकर किया रजिस्ट्रेशन
आपस मे एक दूसरे के फर्म में माल सप्लाई दिखाकर था कारोबार
टैक्स विभाग ने ई-वे बिल की अधिक संख्या की शिकायत पर पकड़ी चोरी
फर्म के मालिकों से और अधिक की जाएगी मामले में पूछताछ