जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण की नई पहल, माघ मेले की सुरक्षा मैं रहेगी तीसरी आंख कि नजर।।
माघ मेले का पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखने पर दिया जोर।।।
//चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी। माघ मेला हमारा पौराणिक मेला हैं इसमें ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण का संगम है। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष दीपका बिजल्वाण ने 14 जनवरी 2020 से आयोजित होने वाले सात दिवसीय बाड़ाहाट कू थौलू कि तैयारियां बैठक कि अध्यक्षता कर रहे थे । मेले कि तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक मैं मेले मैं सुरक्षा, यातायात, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि पर चर्चा हुये। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेले मैं सुरक्षा पर जोर देते हुये सीसीटीवी कैमरों के लिये 6 लाख का बजट रखा हैं। बैठक मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भटट, मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, श्रीमती पुनम थपलियाल, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्यविकास अधिकारी प्रवेश डंडरियाल, सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी, माघमेले से जुडे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने अपने सुक्षाव दिये। बैठक मे स्वागत,पत्रकार गोष्टी, कवि समेलन,खेल , स्वास्थ्य स्वच्छता सुरक्षा यातायात आदि विभिन्न समितियों का गठन किया गया। मेले कि तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष बैठक बैठक मैं मेले मैं सुरक्षा, यातायात, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि पर चर्चा हुये। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेले मैं सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए मेले मैं विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के लिये 6 लाख का बजट रखा हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्षीं मैं जो जिला पंचायत कि अवस्थाएं एवं अनियमितताओ का आरोप लगाया गए वह किसी भी सूरत में नहीं दौरा जाएगा । उन्होंने अधिक कारियों को साफ हिदायत दी है कि माघ मेला का पौराणिक स्वरूप बरकरार रहे इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों आम नागरिकों का सुझाव आमंत्रित है यह मेला अकेला जिला पंचायत का नहीं बल्कि पूरे जिले का है इसमें सब की सहभागिता अनिवार्य है । बैठक मेले के सफल संचालन के लिये स्वागत समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति ,पत्रकार समिति, कवि समेलन,खेल , स्वास्थ्य ,स्वच्छता, सुरक्षा ,यातायात आदि विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। बैठक मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कविता परमार , पालिकाध्यक्ष बाडाहाट रेमश सेमवाल , जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भटट, मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, मनोज मिनाल,श्रीमती पुनम थपलियाल, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्यविकास अधिकारी प्रवेश डंडरियाल, सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी, माघमेले से जुडे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने अपने सुक्षाव दिये। पालिका अध्यक्ष रेमश सेमवाल डा. राम चंद्र उनियाल, सुशील कुमार ,शिवरतन,श्रीमती शांती ठाकुर, सविता भट्ट, मीना सेमवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने सुझाव ररखे हैं।