खुशखबरी : प्रदेश मैं जल्द होगी
1500 पुलिस जवानों कि भर्ती:अशोक कुमार।।
जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे डीजी अपराध नियंत्रक एवं कानून व्यवस्थापक।।
//चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी 15 दिसंबर। उत्तरकाशी के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के डीजी अपराध नियंत्रक एवं कानून व्यवस्थापक अशोक कुमार ने कहा है प्रदेश मैं जल्द 1500 पुलिस जवानो की भर्ती होगी।
रविवार को उत्तरकाशी पहुंचे डीजी आशोक कुमार जिला कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे जहां जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वान एवं पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने डीजी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अपराध नियंत्रक एवं कानून व्यवस्थापक अशोक कुमार ने कहा है कि क्राइम रोकने के लिए जिले भर के सीसीटीवी कैमरा लगेने पर विशेष जोर दिया है। इससे क्राइम को शॉट आउट करने में आसानी हो सके। उन्होंने यातायात व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर भी विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि महिला अपराध के मामलों को पुलिस समय से निपटारा करें और अपराधों में अपराधों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहें। तााकि महिलाओं अपराधों में अंकुश लगे ।
उन्होंने पत्रकारों को बताया आनेवाले कुम्भ मेले मैं भारी पुलिस बल कि आवश्यकता पडेगी इसको लेकर आनेले कुछ समय मैं प्रदेश मैं 1500 पुलिस जवानों की भर्ती होगी। उन्होंने उत्तरकाशी पुलिस व्यवस्था के कार्यों की सराहना की है। इस दौरान दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, एसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश डंडरियाल, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, सहित उत्तरकाशी जिले के सभी कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष मौजूद थे।