क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता रावत ने महानिदेशक स्वास्थ्य से मुलाकात कर भटवाड़ी स्वास्थ्य मैं किया महिला डॉक्टर की व्यवस्था ।।
रवि रावत भटवाड/
भटवाड़ी (उत्तरकाशी)।
भटवाड़ी क्षेत्र के क्षेेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमति विनीता रावत ने की उत्तराखंड के महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड से मुलाकात कर सीमान्त विकास खण्ड भटवाडी के लिए महिला डाक्टर कि की मांग जिस पर उत्तराखंड के महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड ने तत्काल एक महिला डॉक्टर डाक्टर की सौगात देकर दी है।
बता देकि विगत कई वर्षो से भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डाक्टर न होने से क्षेत्र में महिलाओं के लिए बहुत बडी समस्या का सामना करना पडता था। भटवाडी में सबसे पुराना है यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,जहां महिला डाक्टर न होने से इस क्षेत्र के नजदीकी गांव के साथ दूरस्त गांव जहां कही किलो मीटर पैदल चलकर आना पडता है जैसै सालग,पिलग, स्याबा,जौडाव,सालू,हूरी,भंगेली,तिहार एवं उपला टकनौर से भी लोग यहां उपचार हेतू आते थे पर महिला डाक्टर न होने से प्रशव जैसी परेशानियों के लिए महिलाओं का जिला मुख्यालय के लिए जाना पडता है ।लेकिन विकास खण्ड मुख्यालय भटवाडी की प्रमुुख विनीता रावत ने दुसरी बार प्रमुख पद सम्भालते ही मूलभुत समस्याओं को अपना प्रथम कर्तव्य मानते हुये क्षेत्र को महिला डाक्टर की व्यवस्था कर दि है।