मोरी: नैटवाड मैं 6 दुकानों मैं लगी आग, आग से लाखों का सामान स्वाहा।। रात्रि को लेगी आग से नैटवाड क्षेत्र मैं मची अफरा-तफरी।। //चिरंजीव सेमवाल//

मोरी: नैटवाड मैं 6 दुकानों मैं लगी आग, आग से लाखों का  सामान स्वाहा।।


रात्रि को लेगी आग से नैटवाड क्षेत्र मैं मची अफरा-तफरी।।


//चिरंजीव सेमवाल//


उत्तरकाशी।  शनिवार देर रात्रि को  मोरी तहसील के नैटवाड बाजार मैं अचानक आग लगी जिसे  6 दुकाने सहित लाखों का सामना जल कर राख हो गया । आग लगने की  सूचना मिलते ही  नेटवाड के लिए पुलिस फोर्स फायर सर्विस बड़कोट से पहुंची जहां आग पर  पूर्ण रूप से  काबू पा लिया गया  आग लगने का कारण  अभी तक मालूम नहीं हो सका ।