नैटवाड:अग्निकांंड पीडित को अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने किया नौ लाख रू देने की घोषणा ।।
जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने जाना नैटवाड:अग्निकांंड पीडित का दर्द।।
- //चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी। मोरी तहसील के नैटवाड़ में गत शनिवार रात्रि आगजनी से हुये दर्जनों परिवारों के दर्द जाने पहुंचे युवा तेजतर्रार जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीडितों को 9 लाख रू देनी की घोषणा कि है । सोमवार को मोरी के नैटवाड पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अग्निकांंड से पीडित दुकानदारों को राहत सामग्री,खाद्य सामग्री के किटबैग,बिस्तर आदि मुहैया कराये इसके अतिरिक्त आवास के लिये पंचायत के स्तर से 9 लाख रूपये देने की घोषणा की है । उन्होंने पीडितोंं को संभव मदद का भरोसा दिया। अग्निकांड पीड़ितों ने अध्यक्ष जिला पंचायत को अपना दुःख दर्द साझ