नशे एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस के अभियान लगातार जारी।।
धरासू : 14.15 ग्राम स्मैक के साथ 03 अभियुक्त और गिरफ्तार।।
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में नशे एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस के धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है, अभियान के तहत आज दिनांक- 30/12/2019 को थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल के नेतृत्व मे थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत नगुण बैरियर के आगे भैरव मन्दिर के पास से चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्त 01- राजीव नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी- झीबारेड्डी पोस्ट- कारबारी थाना- पटेलनगर देहरादून उम्र- 25 वर्ष (4.38 ग्राम स्मैक), 02- अंकुर पुत्र प्रीतम कुमार निवासी न्यू पटेल नगर भण्डारी बाग थाना- पटेलनगर देहरादून उम्र- 24 वर्ष (5.39 ग्राम स्मैक) व 03- अभिषेक बरसवाल पुत्र अर्जुन बरसवाल निवासी गुलाटी स्वीट शॉप के पीछे पटेलनगर देहरादून उम्र- 21 वर्ष (4.38 ग्राम स्मैक)* को *कुल 14.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी मार्केट क़ीमत लगभग ₹100000. 00 है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ थाना धरासू पर *एन0डी0पी0एस0 एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जा रही है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री विनोद थपलियाल- थानाध्यक्ष धरासू
उ0नि0 समीप पाण्ड़े- थाना धरासू
कानि0 डब्बल सिंह- थाना धरासू
कानि0 राकेश- थाना धरासू।
कानि0 औसाफ़ खान एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी।
*