पुरोला बाजार में रजाई गद्दे  के गोदाम में लगी आग से अफरा तफरी।। पुरोला से //   गजेंद्र चौहान ।।

 पुरोला बाजार में रजाई गद्दे  के गोदाम में लगी आग से अफरा तफरी।।।               पुरोला से //   गजेंद्र चौहान ।।


पुरोला।  नगरपालिका पुरोला मैं सोमवार सांय  मन्दिर मार्ग पर स्तिथ रजाई गद्दे के गोदाम में अचानक आग लग गई जिससे पुरोला बाजार मैं अफरातफरी मच गई । आगकी खबर मिलते ही दमकल विभाग कि गाडी मौके पर पहुंची औय आग पर टाबुपा लिया । आग लगने का कारण  शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । आस पास के दुकानदार दुकाने खाली करने में जुटे । 
मन्दिर मार्ग से सटे यूनियन बैंक के पास आमिर की रजाई गढ्ढे की दुकान है, दुकान के नीचे जमीनी तल पर उसने गोदाम बना रखा है, मोरी रोड से लगे प्रथम तल पर आमिर की दुकान से लगी अन्य दुकानों व यूनियन बैंक में आग का धुआं भरने से दुकानदार व बैंक कर्मचारियों में अफरा तफरी है, दुकानदार अपनी  दुकानों को खाली कर रहे हैं, गोदाम का रास्ता सँकरा होंने से बचाव कार्य मे दिक्कत आ रही है । यद्यपि फायर फाइटिंग टीम मौके पर आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंच गई पर टीम के पास आग बुझाने के लिय केवल हाउस रील होने से आग पर त्वरित काबू पाने में दिक्कत आ रही है । खबर लिखे जाने तक आग पर आँशिक रूब से काबू पा लिया गया ।