राजस्थान मैं आज से शुरू हुये दो दिवसीय राष्ट्रीय उत्तराखंड सांंस्कृतिक महोत्सव " पच्छयाण" ।।
रवांई का लाल चावल,हर्षिल कि राजमा के दीवाने हो रहे राजस्थान मैं ।।
पहाड़ के उत्पादन का ब्रॉड बना नरेश नौटियाल।।
//चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी। राजस्थान मैं आज से शुरू हुये दो दिवसीय राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा द्धारा आयोजित सांंस्कृतिक महोत्सव " पच्छयाण" का शुुुभारंंभ किया जिसमें उत्तरकाशी जिले के रवांईघाटी के लाल चावल
, हर्षिल की राजमा सहित दर्जनों उत्पादन के स्टाल लगे हैं, जिसकी भारी मात्रा मैं मांग हो रही है। राजस्थान के गार्डन किग्स रोड निर्माण नगर मानसरोवर मेन्ट्रो स्टेशन (जयपुर) के पास मैं चल रही है। जिससे रवांंई घाटी के पहाडी दाले हर्षिल जमा , तोर , गहथ, झगोरा, जखिया , सिलवटै का पीसा नमक , पुरोला का लाल चावल , मडुवे का आटा व बुराशँ जूस आदि रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारीता देवलसारी नौगांव, उत्तरकाशी के स्टाल मैं खूब भीड लगी है। रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारीता के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में दून हाट भी बनाया गया है ।जिसमें भी रवांंई घाटी की सभी प्रकार की दाले रखी है जहाँ पर भारी डिमांड प्राप्त हो रही है। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी कल्याण निगम उपभोक्ता स्टोर सचिवालय मे भी रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारीता के माध्यम से सभी पहाडी उत्पाद रखे है यहाँ पर भी काफी डिमांड प्राप्त हो रही है।