रंगारंग कार्यक्रमों के  साथ जिला स्तरीय नौ दिवसीय खेल महाकुंभ आगाज  ।। खेल महा कुंभ मैं बिखरे गंगा -यमुना  घाटी की बहुरंगी संस्कृति।। //चिरंजीव सेेेमवाल//

 


रंगारंग कार्यक्रमों के  साथ जिला स्तरीय नौ दिवसीय खेल महाकुंभ आगाज  ।।
खेल महा कुंभ मैं बिखरी गंगा -यमुना  घाटी की बहुरंगी संस्कृति।।


//चिरंजीव सेेेमवाल//
 उत्तरकाशी 16 दिसंबर।      खेल महाकुंभ का जिला स्तरीय आगाज  मनेरा स्टेडियम में  सोमवार को शुभारंभ हो गया । खेल महा कुंभ मैं न्याय पंचायतों और 6 ब्लॉकों से आई प्रतिभागी टीमों ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह रावत यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत एवं जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित करने के बाद गुब्बारे उड़ाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस दौरान  गोस्वामी गणेश दत्त के कालेज की छात्रों द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति देकर  महा कुंभ  का आगज हुआ है।  इस दौरान विधाय गोपाल रावत एवं केदार सिंह रावत ने कहा कि सरकार कि मनसा है कि  ग्रामीण क्षेत्रों में  छुपी हुई  प्रतिभाओं को  उभारने के लिए  न्याय पंचायत से लेकर  ब्लॉक स्तर जिला स्तर एवं  प्रदेश स्तर तक खेल महाकुंभ से  उभारने का काम करेगी। उन्होंने खेल महाकुंभ मैं शामिल हुये विकास खंड मोरी,पुरोला,नौगांव,   चिन्टयालीसौड,डुंडा, भटवाड़ीसे आये सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये बेहतर प्रदर्शन करने के लिए के साथ उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन करे। उन्होंने ने कहा कि युवा देश का भविष्य है इस लिए पढाई  के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत   होना भी युवक-युवतियों को आवश्यक है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अनिवार्य है।      कार्यक्रम में  विकासखंड मोरी , पुरोला, नौगांव  डूंडा ,भटवाड़ी  आदि की टीमों ने  रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर के सबका सब को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम में हिम तेंदुआ की सॉन्ग एवं गढ़वाली बैंड बाजों ढोल नगाड़ों की थाप कार्यक्रम पिक मुख्य आकर्षक रहे।  इस दौरान उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, आदि मौजूद रहे हैं।