रेखा नौटियाल जोशी बनी यमुनाघाटी कांग्रेस जिला महासचिव।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । जिला कांग्रेस कमेटी के यमुनाघाटी ने महासचिव पद पर यंग व तेजतर्रार नेत्री रेखा नौटियाल जोशी को जिला कांग्रेस कमेटी की महा सचिव नियुक्त किया है।
जिला महा सचिव पद पर रेखा नौटियाल की नियुक्ति पर नगर पालिका परिषद बडकोट के पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत, कांग्रेस कमेटी के नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह चौहान, बरदेव सिंह नेगी, कांग्रेस के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, अजबीन पंवार, ने खुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी हैं।
उधर कांग्रेस कमेटी की नव नियुक्त जिला महा सचिव रेखा नौटियाल जोशी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश हाईकमान का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी तथा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
बतादे कि रेखा नौटियाल जोशी छात्र जीवन से ही विभिन्न सामाजिक आंदोलन मैं अग्रिम भूमिका निभाई है इसके साथ क्षेत्र के समस्याओं को लेकर के अनेक आंदोलनों में प्रतिभागकर जनसोरकारो से जुडी है। इनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी निर्णय बड़ी जिम्मेवारी से नवाजा।