साहसिक खेलों को बढ़ावा देने  से समृद्ध हिमालय में पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा:  केदार रावत ।।           गुलाबी काठां 7 दिवसीय स्नो स्कींईग मैं 26 युवक-युवतियांं कर रही प्रतिभाग  ।।     चिरंजीव सेमवाल।।

साहसिक खेलों को बढ़ावा देने  से समृद्ध हिमालय में पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा:  केदार रावत ।।        


  गुलाबी काठां 7 दिवसीय स्नो स्कींईग मैं 26 युवक-युवतियांं कर रही प्रतिभाग  ।।    


चिरंजीव सेमवाल।।


  उत्तरकाशी। 26 दिसंबर । 
गुरुवार को जिला पर्यटन विभाग द्वारा संचालित निशुल्क गुलाबी काठां 7 दिवसीय स्नो स्कींईग प्रशिक्षण व पांच दिवसीय हॉट हेयर बैलून फाउंडेशन प्रशिक्षण बडकोट , सात दिवसीय वॉटर स्कीइंग कोर्स  के मुख्य अतिथि  यमुनोत्री कक्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने हनुमान चट्टी जेएनवीएम में शुभारंभ किया
अपने संबोधन में विधायक श्री रावत ने कहां की साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समृद्ध हिमालय में पर्यटन को एक नया आयाम मिले जिससे क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध हो सके जनपद के हिमालय क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं स्थानीय लोगों को आगे आने की जरूरत है ताकि साहसिक गतिविधियों को धरातलीय स्वरूप मिल सके उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर पर्यटन को विकसित  करने की मुहिम निरंतर जारी है क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव तक सड़क पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी जिससे पलायन पर अंकुश लग सके
सात दिवसीय सात किलोमीटर पैदल ट्रेक रुट गुलाबी काठां स्नो स्कींईग में 26 युवक- युवतियां प्रतिभाग कर रही है विधायक श्री रावत  व जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के अन्य साहसिक स्थलों को  विकसित करने के साथ ही  स्थानीय स्तर पर पर्यटन के जरीये नौजावन युवकों को रोजगार के संसाधन प्राप्त होंगे 


इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, निशणी ग्राम प्रधान आशीष चौहान, अरविंद चौहान, शांतादेवी,मीरा रावत, जगत सिंह पंवार, विजय पंवार,  भाजपा युवा नेता अरुण रावत, रविंद्र रावत, सौरभ,  रघुवीर पंवार सहित जनप्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता मौजूद थी।