सकारात्मक चिन्तन अपनाकर ऊँचे उठें, नकारात्मक विचारों को त्यागें : सुधांशु जी महाराज।।


 








 














 










 








 










सकारात्मक चिन्तन अपनाकर ऊँचे उठें, नकारात्मक विचारों को त्यागें : सुधांशु जी महाराज।।




छत्तीसगढ़ के गृह मन्त्री एवं भिलाई महापौर ने सत्संग स्थल पहुँचकर किया आचार्य सुधांशु जी महाराज का अभिनंदन


 


भिलाई-दुर्ग, 15 दिसम्बर (राम महेश मिश्र)। छत्तीसगढ़ की इस्पातनगरी भिलाई के आईटीआई ग्राउण्ड में बीते शुक्रवार 13 दिसम्बर से चल रहा विराट भक्ति सत्संग महोत्सव आज सन्ध्याकाल समारोहपूर्वक सम्पन्न हो गया। सत्संग महोत्सव के समापन सत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं भिलाई महापौर व विधायक श्री देवेंद्र यादव सहित कई गण्यमान व्यक्तियों ने भी सत्संग सुना। गृह मंत्री ने विश्व जागृति मिशन परिवार की आध्यात्मिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।


विदाई सत्र में मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि सकारात्मक चिन्तन को अपनाकर ही जीवन में ऊँचा उठा जा सकता है। सदैव नकारात्मक चिन्तन करने वाले व्यक्ति जीवन में पिछड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारों से जीवन की सम्पूर्ण दिशाधारा को बदला जा सकता है। बताया कि मानव मस्तिष्क में प्रतिदिन 80 प्रतिशत विचार नकारात्मक आते हैं, केवल 20 प्रतिशत विचार ही सकारात्मक आ पाते हैं। इस प्रतिशतता को लगातार बढ़ाते रहना चाहिए। नकारात्मक हमें सदैव पतन की ओर, पराभव की ओर बढ़ाती है। उन्होंने इससे बचने की सलाह सभी को दी। 


मनोबल की ताकत की चर्चा करते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि सकारात्मक चिन्तन व्यक्ति को मनोबली बनाता है। हमेशा से ही व्यक्ति की जीत सदा ही मनोबल के बल पर होती रही है। उन्होंने जीवन में संतुलन साधने को कहा और संतुलन को 'योग' की संज्ञा दी। उन्होंने गीतानायक श्रीकृष्ण के कथन 'समत्वं योग उच्यते' की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने विश्व जागृति मिशन के भिलाई-दुर्ग मण्डल के कार्यकर्ताओं को मिशन गतिविधियों को तीव्र करने के दिशा-निर्देश भी दिए।


सत्संग महोत्सव में पधारे छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने विश्व जागृति मिशन की गतिविधियों को सराहा और अपनी सरकार की ओर से मानवता के कार्यों सहित गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन के कार्यों में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने बिना भेदभाव के छत्तीसगढ़ की जनता के हितकारी काम करने का राज्य सरकार का संकल्प व्यक्त किया। कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों के भावनात्मक विकास के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रमों का सहारा लेगी। उन्होंने सत्संग मंच पर पहुँचकर राज्य सरकार की ओर से मिशन प्रमुख का अभिनन्दन किया।


भिलाई विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का समापन श्रद्धेय महाराजश्री के नागरिक अभिनन्दन तथा दिव्य आरती के साथ हुआ। भिलाई के महापौर श्री देवेन्द्र यादव एवं विश्व जागृति मिशन के भिलाई-दुर्ग मण्डल के प्रधान श्री चमन लाल बंसल सहित संस्था प्रतिनिधियों ने श्री सुधांशु जी महाराज का समारोहपूर्वक अभिनन्दन करके भावभीनी विदाई दी।