समस्याओं के निदान के लिये एकजुटता जरूरी : सुमित्रा।।
उत्तरकाशी: माांंगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनिश्चितकालीन धरना ।। // चिरंजीव सेमवाल//ओ
उत्तरकाशी। उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की इन दोनों प्रदेश व्यापी आंदोलन चल रहा है । मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्य करती सुमित्रा ने कहा कि एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होगा इसलिए जिले भर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तहसील मुख्यालयों एवं विकासखंड मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हडताल मैं सहयोग आवश्यक करे। उन्होंने कहा कह कि दूरदराज क्षेत्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी आंदोलन आ रही हैं।
प्रदेश में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल पर अपने अपने विचार दिये है।
उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा था, और सरकार को हमारे हित में सोचने के लिए दो दिन का समय दिया था। बता देगीसंठन की चार सूत्री मुख्य मांग है आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का कहना है कि हमें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और काम के बदले 18000 मानदेय दिया जाए , तथा मीनिंग आंगनबाड़ी को उचित किया जाए तथा सम्मान कार्य का सम्मान मानदेय दिया जाए वही वर्ष 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश किया जाए , आंगनबाड़ी कार्यकत्री को परियोजना मैं किसी भी कार्य के लिए बुलाया जाता है तो यात्रा भत्ता दिया जाए।
धरने पर बैठक विजय लक्ष्मी नौटियाल ,लक्ष्मी नौटियाल , सुमित्रा , संगीता सेमवाल ,आशा , कविता ,मीना देवी,संतोषी , संगीता ,रेखा, दशरथी,ममता नौटियाल सहित सौकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री थे।