सरनौल मैं नौदिवसीय रेणुका देवी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न।।       जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने लिया रेणुका का आशीर्वाद।।               चिरंजीव सेमवाल।।

 


सरनौल मैं नौदिवसीय रेणुका देवी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न।।    


  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने लिया रेणुका का आशीर्वाद।।        


      चिरंजीव सेमवाल।।


उत्तरकशी। प्रखंड नौगांव के ग्राम पंचायत सरनौल मैं रेणुका देवी मंदिर मैं नौदिवसीय शतचंडी यज्ञ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा। प्राचीन  रेणुका देवी मंदिर मैं आयोजित धामिर्क अनुष्ठान मैं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण बतौर मुख्य अतिथि के सरनौल गांव पहुंचे जहां श्री विजल्वाण का सरनौल गांव में ढोल- नगाड़ों व केदारपात्री के मालाओं से जोरदार स्वागत किया।  रेणुका के आशीर्वाद लेकर  जनपद की सुख समृद्धि की कामना किया ।अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रेणुका के आशीर्वाद लेने पहुंचे   सरनौल मां रेणुका मंदिर चौक के सौंदर्य करण करने का भी आश्वासन दिया।  धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में डकैत गांव वार्ड से जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा,दलवीर चंद ढोटियाल, संजय डोभाल, बड़कोट पालिका के पूर्व चेयरमैन अतोल सिंह रावत अजवीन पंवार,ने मां रेणुका के धामिर्क अनुष्ठान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रेणुका का आशीर्वाद लिया । धार्मिक अनुष्ठान  मैं  रामकृष्ण सेमवाल, हरिकृष्ण सेमवाल,रावल केशवानंद सेमवाल, अवतारी रामप्रसाद सेमवाल, ठीकाराम सेमवाल, राजेंद्र सेमवाल शास्त्री,कमलेश्वर सेमवाल राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, आचार्य गणेश सेमवाल, मुकेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, आदि ब्राह्मणों शामिल रहे।  धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 5 गांव सरनौल, गडाल गांव, बसराली,चपटाडी,बचाण गांव के ग्राम प्रधान प्रधानों , पुजारियों, बाजगी, सामाजिक कार्यकर्ताओं , प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा निर्णय लिया गया है कि रेणुका देवी प्रबंध समिति द्वारा जो रेणुका देवी को पाठ पूजा आदि पर जो बैन लगाया गया है उसकी पुरजोर विरोध करते हुए मां रेणुका की सदियों से चली आ रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक  विजेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं । बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5 गांव मैं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाय जिसकी शुरूआत  ग्राम पंचायत सरनौल शुरू हो गई से की जाए जिसकी शुरुआत ग्रामसभा सी कर दी गई है हस्ताक्षर अभियान करने के बाद समिति द्धारा लिये गये निणर्य को समाप्त  करने की मूहिम तेज कर दी है।  इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पपेंद्र सिंह चौहान, बलबीर सिंह राणा, पूरन सिंह कॉम जगमोहन सिंह राणा मोहन सिंह राणा जोगिंदर सिंह रावत अवतार सिंह रावत, सुखदेव सिंह रावत गोकुलदास ,मुंशी दास चमन दास, बालक दास, उज्जवल दास, नीरमा दास, खजान सिंह सबल सिंह,त्रिपन सिंह, धाम सिंह, मनराज मनराज रणबीर शैलेंद्र सिंह चौहान जगमोहन सिंह बृज मोहन सिंह हरिपा लाल,  पांडे समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह, बसराली प्रधान, अनिल , बचाण गांव प्रधान संदीप खंडूरी, रेणुका के सभी पुजारियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।