::-सरूताल संदेश खबर का असर::--
उत्तरकाशी:: पुजारी पर हुये जानलेवा हमले को पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने लिया गंभीरता से , आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।।
गजब: बड़कोट चिकित्सकों कि मिलीभगत पीडित को किया दून रेफर, मेडिकल रिपोर्ट बताई सामान्य।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । गत दिनों डख्याटगांव में तटेष्वर मन्दिर के पुजारी पर हुये जानलेवा हमले को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने गंभीरता से लेते हुये आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाही एवं तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये। श्री भटट ने बताया कि पूर्व में अडकोट चिकित्सक नें स्वाथ्य केन्द्र द्वारा जो मेडिकल रिपोर्ट दिया था वह सामान्य चोटे दिखाई थी जिससे आरोपी के खिलाफ हल्की धारों में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जबकि पीड़ित को दून रेफर कर दिया था। एक तरफ बड़कोट चिकित्सकों ने पीड़ित को गंभीर बताते हुए दून हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया दूसरी और मेडिकल रिपोर्ट में सामान्य चोटे दिखाई गया । देहरादून से मेडिकल रिपोर्ट आने के आद एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के एक्शन से बड़कोट थाना प्रभारी दिगपाल कोहली ने शुक्रवार को देर रात्रि आरोपी चंद्र सिंह की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323,325 लगाने के बाद शनिवार को मुंसिफ कोर्ट पुरोला में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें टिहरी जेल भेज दिया । वही पीडित के परिजनों ने बडकोट अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जानबूझकर किये गये लाहपरवाही पर भी कार्रवाही की मांग उठाई है।
बता दे कि डाख्याट गांव में तटेष्वर के पुजारी चंडी प्रसाद नौटियाल जैसे अपने यजमान के घर जा रहा था वैसे चंद्र सिंह ज्याडा उन परा हमला करने के लिये टूट पडा अैार उनके पाव, सीर पर गंभीर चोट लग गयी जिसे घायलों बडाके को दून रेफर कर दिया पुजारी की पत्नी सरस्वती देवी, शांति प्रसाद बाल ,कृष्ण ,गुरू प्रसाद विपिन आदि ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अध्यक्ष उत्तरकाशी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।सरूताल संदेश sarutal sandesh