सुप्रीम कोर्ट के और से गठित 9 सदस्य हाई पावर कमेटी ने किया गंगोत्री क्षेत्र का भ्रमण।। इको सेंसटिव जोन  के गाईड लाईन से होगें  आलवैदर सड़कों के कार्य : रवि चौपडा।। चिरंजीव सेमवाल

 




सुप्रीम कोर्ट के और से गठित 9 सदस्य हाई पावर कमेटी ने किया गंगोत्री क्षेत्र का भ्रमण।।


इको सेंसटिव जोन  के गाईड लाईन से होगें  आलवैदर सड़कों के कार्य : रवि चौपडा।।

 

चिरंजीव सेमवाल


 

 


 

 

उत्तरकाशी 21 दिसम्बर ।

उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक इको सेंसिटिव जोन से अधर में लटका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर सड़क परियोजना अधर मैं लटका था जिसमै  केंद्र सरकर ने नियमों मैं डील दी थी । इस पर  सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पावर कमेटी   (एचपीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि चोपड़ा की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय टीम गुरूवार को उत्तरकाशी पहुंची। आलवेदर सड़क निर्माण कार्यो के निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण के उपरान्त शनिवार को एचपीसी के अध्यक्ष श्री चोपड़ा ने जीएमवीएन गेस्ट हाऊस में मीडिया से बातचीत की। 

एचपीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर  रवि चोपड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में मुख्य रूप से इको सेंसेटिव जोन है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा निर्देश मिले हैं कि इस क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन की गाइड लाईन के अनुसार आलवेदर सड़क निर्माण का कार्य हो रहें या नहीं इसके निरीक्षण व मॉनिटरिंग करने एचपीसी कमेटी आयीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि गांव वाले चाहतें है कि सुखीटॉप को सड़क मिले इस हेतु उनकी बात पहले से ही जोनल मास्टर प्लान में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा इस क्षेत्र का गहन अध्ययन किया गया है। इस इस दौरान

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने एचपीसी के अध्यक्ष श्री चोपड़ा को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में संक्रिण स्थानों को 10 से 12 मीटर तक खोलने तथा पिलंग,जौड़ाव,सांलग,हूर्रि एवं भुक्की जैसे दुर्गम ग्रामों में मोटर मार्ग आदि मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने हेतु इको सेंसेटिव जोन में डील बरतने को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान भू-वैज्ञानिक डा. नवीन जुयाल,डा.किशोर कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , डिप्टी कलेक्टर चतर चौहान, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे