टाटा सुमो दुर्घटनाग्रस्त , एक की मौत 6 घायल ।
टिहरी। रविवार को टिहरी जनपद के खाड़ी - गजा मोटर मार्ग पर खाड़ी से गजा जाते समय गजा से 1 किलोमीटर पहले एक टाटा सूमो संख्या UK07 टीसी 2395 लगभग 100-150 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई व 6 लोग घायल हो गए,घायलों को उपचार के लिये श्री देव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर भेजा गया।
सुनील सकलानी पुत्र आर0 पी0 सकलानी_ निवासी- 21 जी एफ 13 वेस्ट गोंडा दिल्ली,उम्र 38 वर्ष कि मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों में
मदन सिंह पुत्र शूरवीर सिंह निवासी फल सारी तहसील गजा टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष चालक ,प्रीतम सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम आडवाणी तहसील गजा टिहरी गढ़वाल उम्र 15 वर्ष
,महेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह पता उपरोक्त उम्र 15 वर्ष
श्रीमती सावित्री देवी पत्नी देवेंद्र प्रसाद निवासी-ग्राम चाका तहसील गजा टिहरी गढ़वाल,उम्र 40 वर्ष,दीवान सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी- पायलगांव कोट तहसील गजा टिहरी गढ़वाल,उम्र 62 वर्ष ,-संजय सिंह,उम्र 35 वर्ष निवासी- लवा तहसील गजा टिहरी गढ़वाल शामिल है ।