तियां गांव में किया क्षेत्र की जनता के सम्मान में भोज का आयोजन, ढोल के थाप पर झूमे लोग।।
क्षेत्र की जनता के उम्मीदों पर खरे उतने का करूंगी प्रयास : पुनम थपलियाल।।
सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार रहे मौजूद।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। प्रखंड नौगांव के डामटा वार्ड से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पुन थपलियान ने अपनी सानदार जीत के बाद क्षेत्र के जनतिनिधियों एवं ग्रामीणोंं के सम्मान में तियां गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया। इस दौरान रवांई , मुगरसन्ति क्षेत्र की लोक सांस्कृति की झलक देखकर सब मंत्रमग्द हो गये। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने क्षेत्र के लोगों का आभर व्यक्त करते कहा कि जिला पंचायत सदन मे पुनम थनजियाल सबसे कम उम्र की है। उन्होने डामटा झेत्र के ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुये कहा कि एक कर्मठ, ईमादार जिला पंचायत सदस्या को चुनाव जीता कर जिले मैं भेजा है इस के लिए डामटा वार्ड की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने जनता को अश्वस्त किया है कि जिला पंचायत क्षेत्र में विकास के कार्ययों में कोई कमी नहीं आने दिया जायेगा । इस दौरान पुरोला क्षेत्र के विधायक रजकुमार ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं ़सभी निर्वाचित ग्रामप्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदयों को बधाई देते हुये विकास के लिये एक मंच पर आने का आह्वान किया है । इस दौरान विधायक ने तिया गांव में अपने विधयक निधि से दो लाख रू0 देने की घोषणा की है। सम्मान समारोह में जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल ने सभी आमंत्रीत अतिथियों का स्वागत करते हुये क्षेत्र की जनता का धन्यावाद ज्ञापति करते हुये कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे जिले के सर्वोच्च सदन में भेजा है इस कि लये में यहां की जनता की आजीवन ऋणी रहूंगी । उन्हाने जनता को आश्वासन दिया है कि वे सदैव क्षेत्रीय जनता के आकाक्षाओं पर खरी उत्तरेगघ ओर अपने जनता के सुख दुख में दिन रात साथ रहेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चैहान, कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी रावत,ग्राम प्रघान तियां मुकेश थपलियाल,पौंटी क्षेत्र के जिला पचायत सदस्य पवन पंवार, मथेली क्षेत्र से प्रदीप कैंतुरा,विपिन थपलियाल, रणवीर रावत, विनोद डोभाल, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे है।