उत्तरकाशी  : आंगनबाडी़ कार्यकत्रियों के समर्थन मैं धरने पर बैठे  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण।। सरूताल संदेश ।।
उत्तरकाशी  : आंगनबाडी़ कार्यकत्रियों के समर्थन मैं धरने पर बैठे  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण।।

सरूताल संदेश ।।

 

उत्तरकाशी । अपनी भिन्न  मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रदेशभर में आंदोलित है। जनपद उत्तरकाशी के कलेक्ट्रेट परिसर में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर बैठी है मंगलवार को  पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण ने धरना स्थल पर पहुंचकर सरकार से इनकी जायज मांगों को मंजूर करने की मांग की  है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का हमारे उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान है, लेकिन ये दुर्भाग्य ही है कि इन्हें सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगों के लिए उनका पूरा समर्थन इनके साथ है। साथ ही जब भी जिस रूप में भी उनकी आवश्यकता हो वे हमेशा उनके साथ खड़े है। मौजूद कार्यकत्रियों ने राज्य की भाजपा सरकार पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है, उनकी 12 सूत्रीय मांगों में मानदेय, अवकाश और अन्य महत्वपूर्ण मांगे शामिल है।

इस मौके पर श्री सजवाण जी ने गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की, जो पिछले कई दिनों से राज्य सरकार द्वारा पारित देवस्थानम बोर्ड एक्ट के खिलाफ क्रमिक अनशन पर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर लगातार मुखर हो रही है, प्रदेश की जनता पर ऐसे-ऐसे फैसले थोपे जा रहे है जो जनहित में अत्यंत निराशाजनक है।  उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी, और विकास योजनाओं से मुखर अन्य अनर्गल फैसले जनता पर थोप रही है। 

इस मौके पर उनके साथ पालिका  सभाषद  अजीत गुसाईं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  कमल सिंह भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image