उत्तरकाशी : बौन इंजीनियरिंग कॉलेज को कौशल विकास केंद्र बाने से क्षेत्र के लोग भडके ।।       क्षेत्र के लोग बोले:  इंजनियरिंग कालेज को दी थी भूमि,शनिवार से शुरू होगा धरना - प्रदर्शन ।।  //चिरंजीव सेमवाल//
उत्तरकाशी : बौन इंजीनियरिंग कॉलेज को कौशल विकास केंद्र बाने से क्षेत्र के लोग भडके ।।   

 

   क्षेत्र के लोग बोले:  इंजनियरिंग कालेज को दी थी भूमि,शनिवार से शुरू होगा धरना - प्रदर्शन ।।

 

 //चिरंजीव सेमवाल//

 

उत्तरकाशी।  पूर्व मैं कांग्रेस सरकार द्धारा सीमांत जनपद के बौन गांव मैं इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया था । जिसे बंद करने की योजना बनाई जा रही है, और इस कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट सेंटर यानि कौशल विकास केंद्र चलेगा जो कि स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये कारगर होगा। इसके लिए बीतो तीन दिन पूर्व

 जिले के  डीएम डॉ.आशीष चौहान ने जायजा भी ले  लिया है। ।

बताया जा रहा है कि जल्द ही इस कॉलेज का निरीक्षण केंद्रीय टीम करने वाली है।

जिसको लेकर अभी पिछले दिनों गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने इस इलाके के भ्रमण के दौरान कहा था कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार के लिये यह कॉलेज कौशल विकास के माध्यम से बेहतर साबित हो सकता है साथ ही स्किल डेवलपमेंट के लिये उत्तरकाशी का निम,साहसिक पर्यटन भी संभावनाओं को तलाशने में मददगार साबित हो सकता है। इधर  इस निर्णय की भनक लगते ही   बौन क्षेत्र के  के सांग  ग्रामीणों के साथ  सहित  मातली  क्षेत्र के तेज तरार युवा जिला पंचायत सदस्य मनीष  राणा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने स्थानीय निवासियों को इयजीनिरिंग की शिक्षा के लिए सीमांत क्षेत्र में कॉलेज की स्थापना की और ग्रामीणों अपनी भूमि भी दी थी। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्थानीय ग्रामीणों की जन भावनाओं के अनुरूप इंजीनियरिंग कॉलेज को यथावत रखने के लिये इस फैसले का पूरा जोर विरोध करती हैं।

Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image