उत्तरकाशी: दो दिवसीय युवा महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आजाग ।।।
विधायक केदार रावत,अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण, चेयमैन रमेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी।
जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का बुधवार को विकास भवन रामलीला मैदान मैं आगाज हो गया । कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र का अनावरण व द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक केदार सिंह रावत ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में युवा महोत्सव एवं खेल महाकुंभ का आयोजन किया है। जिससे हमारे ग्रामीण अंचलों में युवाओं के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रतिभाएं आगे आ सके। इस प्रकार के आयोजन होने से हमारी संस्कृति परंपरा रीति-रिवाज संजोए हुए है। तथा ग्रामीण अंचलों में युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने युवा महोत्सव पर युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अंतिम पंक्ति पर खड़े उस नागरिक के लिये कार्य करना चाहिए जिससे वास्तव में मदद की दरकार हो। युवाओ को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल ने कहा है कि युवा देश की देश का भविष्य है युवाओं की सकारात्मक सोच राष्ट्र की पूंजी है उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है। युवा महोत्सव में पुरोला के कलाकारों द्वारा रवांईघाटी की पारंपरिक लोक संस्कृति कार्यक्रमों मैं ,पांडव नृत्य, देवलाल जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समा बांध। इसे पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने आमंत्रित सभी अतिथियों को बैच अलंकरण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया है।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश भट्ट, रविंद्र भंडारी, आजाद डिमरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बिरेंद्र पूरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।