उत्तरकाशी: जिले में सीजन की तीसरा हिमपात तापमान लूढका , बर्फबारी से दिलकस हुआ नजारा ।। डीएम ने शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक की   अवकाश के निर्देश।। // चिरंजीव सेमवाल//   

 





उत्तरकाशी: जिले में सीजन की तीसरा हिमपात तापमान लूढका , बर्फबारी से दिलकस हुआ नजारा ।।

डीएम ने शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक   अवकाश के निर्देश।।

// चिरंजीव सेमवाल// 

 उत्तरकाशी।  उच्च हिमालय क्षेत्रों में लगातार हो रही  बर्फबारी ओर नीचले इलाको में रूक रूक कर  बारिश के साथ शीतहर से ठिठुरन बढ गई यानि ठंड का प्रकोप  जारी  हैै ओर लोग ठंड से बचने के लिये गर्म कपडे अलाव का सहारा ले रहे हैं। इधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तरकाशी के डीएम ने शुक्रवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानोंं में एक दिन यानि

 शुक्रवार को  अवकाश के निर्देश जारी कर दिए हैं ।

 

गत बुधबार को सांय से मौसम ने अचानक करवट बदली और जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों मैं गंगोत्री,मुखवा,धराली,सुक्की ,दयारा बुग्याल, डोडीताल, यमुनोत्री,हरकिदून, आदि जगहों में गुरुवार को बर्फबारी जारी है ।  मौसम विभाग के अलर्ट के बाद  जिलाधिकारी  डा. आशीष चौहान ने शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों को एक दिन  का अवकाश के आदेश दिये हैं । वहीं आपदा प्रवंधन की टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। फिलहाल निचले इलाकों में रुक रूक कर  बारिश का सिलसिला जारी है ।

 उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल,हरकिदून घाटी    के सैकड़ों गांवों में करीब 5 से 6 इंच की बर्फबारी हो चुक के निचले इलाकों में गुरुवार सुबह से बारिश लगातार जारी है।वहीं तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें, तो गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में देर रात से बर्फबारी जारी है, तो जिले के ऊंचाई वाले इलाकों उपला टकनौर, मोरी के पर्वत, नौगांव, बड़कोट के सरनौल, पुुरोला के सरबडियार क्षेत्र सहित सैैैकडो  गांवों में सुबह से ही लगातार बर्फबारी जारी है जिससे ऊंचाई वाले इलाके के लोग घरों में पैक होने को मजबूर हो गए हैं।उत्तरकाशी में बर्फबारी जारी.गुरुवार को जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की तीसरी बर्फबारी देखने को मिली है, जिससे कि जनपद के निचले इलाकों में तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. साथ ही उपला टकनौर के आठ गांव मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी, पुराली, झाला, जसपुर, सुक्की सहित मोरी के पर्वत क्षेत्र के गांव में  से आदा फीट तक बर्फबारी हो चुकी है।