उत्तरकाशी : कुमणाई,देवजानी में आस्ट्रेलिया, कैनाडा,अमेरिका, पाठकों का पर्यटक को ग्रामीणों के साथ लगाया लगाए तांदी गीत।।
सात समुंदर पार से आए अतिथियों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तयकशी 21 दिसंबर। आस्ट्रेलिया, अमेरिका,कैनाडा,नार्वे से आये हुये गढ़ यात्रा दल ने मोरी के खरसाडी, जीवाणू रोड़ से केदारकांठा तक दो दिवसीय दिलकश नजारा देखकर गदगद हुये। शनिवार को देवजानी व कुमणाई में ग्रामीणों ने सात समुद्र पार से आए विभिन्न देशों के लोगों का भब्य स्वागत किया है। खेड़मी गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह"देवजानी" ने सभी आये हुए पयर्टकों का स्वागत व ग्रामीणों से परिचय कराने के बाद आये हुए पयर्टकों ने लोक संस्कृति के तांदी नृत्य कर ग्रामीणों ने पराम्परागत पौराणिक संस्कृति गीतों से रूब-रूब हुये।
अमेरिका की जूलिया ने यहां की लोकल संस्कृति को बहुत ही खूबसूरत बताया।और सभी पयर्टकों ने ग्रामीणों से टॉलेट, बाथरूम बनवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।साथ ही सरकार के महत्वपूर्ण शौचालय ओडीएफ घोषित करने की कड़ी नींदा की है।
खेड़मी गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह"देवजानी" ने भी चिंता जाहिर कर शौचालय जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए शासन-प्रशासन को अवगत करने के लिए लोगों के सहयोग की अपील की है। जैनी,अलीशन जॉव, जुलिया अमेरिका ,रेचल,मेडिशन कैनाडा,जॉश,अलेलना आस्ट्रेलिया, सुनिवा,मार्थो नार्वे से,आशीष पंवार,शिवांश कुंवर,ममता,सुलोचना
ग्रुप समिट करवाने में सहयोग सुरपाल भारती,खजान "देवजानी",सन्तोष सिंह,सुनील सिंह,सुरेश सिंह,श्रीमोहन सिंह,जाज मोहन सिंह, आदि लोग साथ रहे।।