उत्तरकाशी:  नाबालिग लडकी मामला 4 नाबालिकों को विधिक किशोर न्यायिक बोर्ड के समक्ष किया पेश ।।

 


उत्तरकाशी:  नाबालिग लडकी मामला 4 नाबालिकों को विधिक किशोर न्यायिक बोर्ड के समक्ष किया पेश ।।


उत्तरकाशी । गत  मंगलवार की रात्रि में हुई दुर्घटना में मौके पर से गायब 03 बच्चों को पुलिस ने बड़ेथी पोखू देवता मन्दिर से पुलिस संरक्षण में ले लिया  है। पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम पांच लोग कल सांय को बड़ेथी से जेसीबी में बैठकर ज्ञानसू आये थे जहां हम कुछ समय तक बाजार में ही घूमते रहे। तथा बाद में विकास भवन की ओर चले गए जंहा हमने पास की ही दुकान से 40 रु0 के मोमो खरीद कर खाये अंधेरा अधिक होने के कारण हम लोग पास में ही खड़ी एक पुरानी गाड़ी में सो गए।उनके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी कई बार उक्त वाहन में सोये है। गाड़ी की पिछली सीट पर 03 लोग व बीच वाली सीट पर उक्त लड़की का भाई व एक अन्य सो गए। पिछली सीट पर सोये हुए एक बालक के द्वारा बताया गया कि उसे ठंड लग रही है तथा उसे उल्टी हो रही है। जिस पर हमने आगे ड्राइवर की सीट से फॉम निकाल कर उसे जला दिया जिससे की थोड़ी देर बाद आग  गाड़ी में भी फैल गयी जिस पर बालक के द्वारा अपने अन्य साथियों को उठाया और बाहर निकलने हेतु बोला गया उक्त वाहन का एक ही दरवाजा खुलता था जिस पर 4 बालक तो तेजी से बाहर आ गए आग का अधिक विकराल रूप होने के कारण उक्त बालिका वाहन से बाहर नही आ पाई। बाहर आये अन्य साथियों के द्वारा पीछे का दरवाजा खोलने का प्रयत्न किया गया किन्तु वह नही खुल पाया जिससे कि उक्त बालिका की जलने से मृत्यु हो गयी।
उक्त 04 नाबालिकों को विधिक किशोर न्यायिक बोर्ड के समक्ष पेश किया गया कर। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि पूर्व मैं भी घर से  भाग गए थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द किया गया था । नगरपालिका क्षेत्र मैं हुए इस दुखद घटना के बाद  चेयरमैन रमेश सेमवाल  घटनास्थल पर जाकर  हादसे की  की जानकारी ली।