उत्तरकाशी: नागरिकता  संशोधन बिल पर सिपाही ने फेसबुक पर की  टिप्पणी एस.पी ने किया निलंबित।

उत्तरकाशी: नागरिकता  संशोधन बिल पर सिपाही ने फेसबुक पर की  टिप्पणी एस.पी ने किया निलंबित।


उत्तरकाशी। नागरिकता संशोधन बिल पर  देशभर  मैं चिड़ी  छिड़ी जंग  पर  उत्तरकाशी जिले की  डामटा चौकी में तैनात पुलिस सिपाही उमेश गिरी ने सोशल मीडिया पर नागरिकता कानून को लेकर फेसबुक मैं टिप्पणी की है। टिप्पणी को  गंभीरता से लेते हुए  उत्तरकाशी के कप्तान  पंकज भट्ट ने  तत्काल प्रभाव से  सिपाही को  निलंबित कर दिया है ।  पुलिस का जवान  उत्तरकाशी जिले के  डामटा चौकी   में तैनात जो कि इन दिनों  अवकाश में है। बताया गया कि   देहरादून पुलिस की  के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस का जवान यह जवान हरिद्वार जिले का है ।