उत्तरकाशी : नौ रूटों पर उत्तराखंड निगम की बसे लगाने की ऊठाई मांग ।। समाज सेवी डा. कपिल रावत ने परिवहन सचिव को लिखा खत।। चिरंजीव सेमवाल।।

उत्तरकाशी : नौ रूटों पर उत्तराखंड निगम की बसे लगाने की ऊठाई मांग ।।


समाज सेवी डा. कपिल रावत ने परिवहन सचिव को लिखा खत।।


चिरंजीव सेमवाल।।


उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के 8-9 सड़क मार्ग ऐसे हैं जहां याता -यात की भारी समस्या हैं। बड़कोट के युवा तेजतर्रार समाज सेवी डा. कपिल रावत ने उत्तराखंड परिवहन सचिव को पत्र लिख कर जिले के नौ मार्गो मैं उत्तराखंड परिवहन की बस सेवा शुरू करने के लिये पत्र लिखा। भेजे गये पत्र मैं कहा गया कि देहरादून से परिवहन की बस राजगढी-सरनौल, पौंटी पुल से गडोली राजगढी, पुरोला से सांकरी, बडकोट से हनुमान चट्टी, वर्नीगाड से कफनौल, बह्मखाल से बनचौवरा, उत्तरकाशी से गाजणा  आदि मार्गो मे नई बसे लाने की मांग की गई हैं। समाज सेवी डा. रावत ने बताया कि उक्त सड़क मार्गो मैं हजारों जनसंख्या होने के बावजूद उक्त मार्गो पर उत्तराखंड परिवहन निगम कि बस सेवा नहीं लगी हैं जिससे स्थानीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के जागरूक एवं समाजसेवी डॉ रावत ने जनपद की पीड़ा को समझते हुए समय-समय पर जिले के विकास के लिए शासन  -प्रशासन से संघर्षरत रहते हैं युवाओं के लिए डॉ रावत कि सोच प्रेरणा स्रोत है।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image