उत्तरकाशी : नौ रूटों पर उत्तराखंड निगम की बसे लगाने की ऊठाई मांग ।। समाज सेवी डा. कपिल रावत ने परिवहन सचिव को लिखा खत।। चिरंजीव सेमवाल।।

उत्तरकाशी : नौ रूटों पर उत्तराखंड निगम की बसे लगाने की ऊठाई मांग ।।


समाज सेवी डा. कपिल रावत ने परिवहन सचिव को लिखा खत।।


चिरंजीव सेमवाल।।


उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के 8-9 सड़क मार्ग ऐसे हैं जहां याता -यात की भारी समस्या हैं। बड़कोट के युवा तेजतर्रार समाज सेवी डा. कपिल रावत ने उत्तराखंड परिवहन सचिव को पत्र लिख कर जिले के नौ मार्गो मैं उत्तराखंड परिवहन की बस सेवा शुरू करने के लिये पत्र लिखा। भेजे गये पत्र मैं कहा गया कि देहरादून से परिवहन की बस राजगढी-सरनौल, पौंटी पुल से गडोली राजगढी, पुरोला से सांकरी, बडकोट से हनुमान चट्टी, वर्नीगाड से कफनौल, बह्मखाल से बनचौवरा, उत्तरकाशी से गाजणा  आदि मार्गो मे नई बसे लाने की मांग की गई हैं। समाज सेवी डा. रावत ने बताया कि उक्त सड़क मार्गो मैं हजारों जनसंख्या होने के बावजूद उक्त मार्गो पर उत्तराखंड परिवहन निगम कि बस सेवा नहीं लगी हैं जिससे स्थानीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के जागरूक एवं समाजसेवी डॉ रावत ने जनपद की पीड़ा को समझते हुए समय-समय पर जिले के विकास के लिए शासन  -प्रशासन से संघर्षरत रहते हैं युवाओं के लिए डॉ रावत कि सोच प्रेरणा स्रोत है।