उत्तरकाशी: पहाड़ों ने ओढी ली बर्फबार की चांदनी चादर, दिलकश हुआ कचदरत का नजार ।।
गंगोत्री-यमुनोत्री हर्षिल,हरकिदून घाटी के सैकड़ों गांवों मैं हुयी बर्फबारी , मार्ग हुये ,बंद।।
चिरंजीव सेमवाल//
- उत्तरकाशी। जनपद के समूचे भूभाग के पहाड़ ने बर्फबार की चादर ओढली ली जिससे दर्जनों माग बंद हो गये है। गंगाघाटी के टकनौर, सहित उत्तरकाशी - सुवाखोली देहरादून, मोरी की दर्जन भर सडके बंद हैं। इधर मौसम के खराब होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर वही बर्फबारी व बारिश के चलते जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों मैं शुक्रवार को डीएम ने अवकाश के निर्देश दिये थे। पहाडों मैं पिछले तीन दिनों से रूक रूक कर हो रही बंफर बर्फबारी एवं बारिश से कंपकपाती ठंड हो रही है। जिले भर मैं गुरुवार सुबह से बारिश लगातार जारी है।वहीं तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें, तो गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में देर रात से बर्फबारी जारी है, तो जिले के ऊंचाई वाले इलाकों उपला टकनौर, मोरी के पर्वत, नौगांव, बड़कोट के सरनौल क्षेत्र के गांवों में सुबह से ही लगातार बर्फबारी जारी है जिससे ऊंचाई वाले इलाके के लोग घरों में पैक होने को मजबूर हो गए हैं।उत्तरकाशी में बर्फबारी जारी.गुरुवार को जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की तीसरी बर्फबारी देखने को मिली है, जिससे कि जनपद के निचले इलाकों में तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. साथ ही उपला टकनौर के आठ गांव मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी, पुराली, झाला, जसपुर, सुक्की सहित मोरी के पर्वत क्षेत्र के गांव में करीब आधा फीट बर्फबारी हो चुकी है। जिससे कि लोग अब अपने घरों में कैद हो गए हैं। सीजन की बर्फबारी एवं भारी बारिश बागवानी एवं काश्तकारों के लिए संजीवनी मानी जा रही है।