उत्तरकाशी: पीएमजीएसवाई कार्यों में तेजी लाएं : डीएम।।
विकास कार्यों मैं लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: दीपक बिजल्वाण।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अब तक डी एवं सी श्रेणी में रहें विभागों को ए श्रेणी हासिल करने के सक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डी श्रेणी में पीएमजीएसवाई एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक निवेश फण्ड प्राप्त स्व-सहायता को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्यो में तेजी लाने के साथ ही इसी माह के अन्त तक ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के द्वारा बताया गया कि जनपद में आवंटित लक्ष्य 211 किमी. के सापेक्ष अब तक 48 किमी की नई सड़क निमार्ण के कार्य हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीएमजीएसवाई को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के साथ ही इसी माह के अन्त तक 18 किमी की और नई सड़क बनाने का लक्ष्य दिया।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु आंवटित लक्ष्य को इसी माह में शत-प्रतिशत हासिल करना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार की योजना का लाभ समय से लाभार्थियों को मिल सके। जल संस्थान व विद्युत को भी तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि संबंधित विभाग ए श्रेणी में आ सके।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जनप्रतिनिधियों द्धारा दी गई योजना ओ को प्राथमिकता से ले। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों मैं लापरवाही किसी भी सूरत मैं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा,अधिशासी अभियंता सिंचाई सीवी सिलवाल,डा.सुजाता,अपर संख्याधिकारी नवीन कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा, अवधेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।