उत्तरकाशी:: राज्य के सबसे कम उम्र का जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ली शपथ ।।
समारोह मैं अध्यक्ष को डीएम आशीष चौहान ने दिलाई शपथ, उपाध्यक्ष व सदस्यों को अध्यक्ष ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ।।
उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। उत्तराखडं राज्य के इतिहास में पहली बार उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर सबसे कम उम्र (32) वर्ष मैं दीपक विजल्वाण शपथ ली है। रविवार को
विकास भवन के रामलीला मैदान मैं आयोजित शपथग्रहण समारोह मैं डीएम डा.आशीष चौहने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक विजल्वाण को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके उपरांत अध्यक्ष श्री विजल्वाण ने उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान डीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, एवं सभी जिला पंचायत सदस्यों को बधाइयां देकर कहा कि उत्तरकाशी जिला आपादा के दृष्टि से अति संवेदनशील है इस मे सभी सभी लोगों को मिलकर जिले के विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।
बता दे कि दीपक विजल्वाण जिले के पुरोला विकास खंड के पोरा गांव एक सादारण कृषक परिवार के स्वर्गीय पिता द्वारिका प्रसाद बिजल्वान है जो उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं किसान नेता रहे हैं। दीपक विजल्वाण छात्र जीवन से ही एक जुझारू छात्र हितेषी रहा । छात्र राजनीति से अपनी अपनी राजनीति की पारी शुरू करने से उभरा दीपक विजल्वाण क्षेत्र पंचायत सदस्य, व जिला पंचायत के चुनव जीता एवं एनयूएसआई सहित विभिन्न पदों पर रहा । यही वज रही हैं कि दीपक विजल्वाण आमजन के बीच एक जन नेता बनकर उभर आया, हांलाकि दीपक की उम्र बहुत छोटी है दीपक 21वर्ष की उम्र में ही सक्रिय राजनीति में आ गये और जिला पंचायत रामा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गये और वर्ष 2019 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुडोली वार्ड से नवनिर्वाचित होने के बाद निर्दलीय रूप से जिला जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनवा जीतकर उत्तराखंड मैं सबसे कम उम्र का अध्यक्ष बनने का भी रिकॉर्ड बनाया है । जनभावनाओं से उभरते युवा नेता की सोच उत्तरकाशी जिले का विकास करना है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने उत्तराखडं के पंचायती चुनाव में ऐतिहास रचा है दीपक विजल्वाण अब जिला पंचायत सदस्य से जिला अध्यक्ष की कुर्सी तक पंहुच गये हैं।
उत्तरकाशी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण सबसे कम उम्र 32वर्ष उम्र मैं रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ ली हैं। सबसे बडी़ बात तो यह है कि दीपक आज उत्तराखडं में हरिद्वार जिले को छोड़कर समुचे उत्तराखडं में एक ही पुरूष जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी मैं 11 जनपदों मैं महिला अध्यक्ष हैं जो की अपने आप में एक अद्भुत है । उत्तरकाशी के निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक का लोहा उत्तराखडं की राज्य सरकार भी मान रही है । जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ लेने के बाद जिला पंचायत की अपनी पारी का आगाज शुरू कर दिया । इस मौके पर यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ,पुरोला विधायक राजकुमार, गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, गंगोत्री क्षेत्र के विधायक गोपाल रावत, पूर्व विधायक राजेश जवांठा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश चंद्र रमोला, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता परमार, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, पुनम थपलियाल, चंदन सिंह पवार,पवन सिंह, आनंनद राणा, कुसुम लता, मीनू, सहित सभी जिला पंचायतत सदस्य ,चेयरमैन बाडाहाट उत्तरकाशी।सहित भारी संख्या मैं जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी मौजूद रहे