उत्तरकाशी : उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वादान मैं युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान।।
प्रतिनिधि संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाए : केदार रावत
सरूताल संदेश 
उत्तरकाशी। उत्तरांचल उत्थान परिषद उत्तराखंड के तत्वादान मैं मंगलवार को उत्तरकाशी मैं युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पवन जी प्रान्त सेवा प्रमुख उपस्थित हुए,कार्यक्रम के मुख्य अथिति यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत अपने संबोधन में कहा कि सभी युवा प्रतिनिधि इस संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे ओर जिन उद्देस्यओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा जन सेवा का मार्ग चुना मैं उनकी पूर्ति के लिए जो भी सहयोग मुझसे मंगा जाएगा मैं हर क्षण उपलब्ध रहूँगा।अपनी ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाकर पहले अपनी प्रमुख समस्याओं पर विचार करेंगे,ओर एक एक करके वर्षबार उन पर कार्य कर लोगों की सेवा करेंगे ,साथ ही अपनी ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाएंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में उनसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर उनके अधिकारों पर उनकी जिज्ञानसा का समाधान करना था और गांव कैसे आदर्श गांव बने उस दिशा में कार्य कर सबका साथ सबका विकास कर सभी का विश्वास हासिल किया जा सके।
मुख्य वक्ता श्री पवन जी द्वारा युवा प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आदर्श ग्राम सभा के 5 बिंदुओं पर विचार करे,कि क्या हमारी ग्राम सभा इन पर खरी उतरती है यदि नही तो हम युवाओं का प्रमुख उद्देश्य उन्हें हासिल करना होगा।ग्राम सभा मे शिक्षा की स्थिति का सुधार,युवाओं के खेलने की उचित सामग्री,ग्राम सभा मे क्या कोई नशा के व्यवसाय तो नही यदि हाँ तो तुरंत बंद कराने के उपाय,ग्राम सभा मे देवालय में वर्षबार देव कार्य होते रहे यह भी सुनिश्चित करे।प्रवासी रिवर्स कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोग जो गांव छोड़ अन्य निवास कर रहे हो उन्हें वापस गांव में बुलाकर कार्यक्रम में सम्मानित कर उनसे कुछ समय गांव में रहने का निवेदन करे और गांव के विकास में सहयोग का निबेदन करे।उन्होंने कहा हमे घिसे पिटे मार्ग पर ही नही चलना बल्कि नया सरल मार्ग बनाकर लोगो की सहायता करना होना चाहिए।अनेक उदाहरणों एवम संस्मरणों के माध्यम से सभागार में उपस्थित युवा पंचायत प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया,जिस पर अनेक बार सभागार में तालियां गुंजी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विधायक गोपाल रावत ने कहा कि युवा प्रतिनिधयों को जनप्रतिनिधि बनने की बधाई दी और कहा कि आप सभी ने अपनी इच्छा से ही चुनाव लड़ा ओर जीते जितने के बाद के भी हमारे कुछ संकल्प है ,इसलिए अब काम केवल संकल्प की पूर्ति ही होनी चाहिए।इस अवसर पर टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक राज पुष्प ,सेवा आश्रम मनेरी से अरविंद मौजूद रहे,
भाजपा ज़िला अध्यक्ष रमेश चौहान, हरीश डंगवाल रामानंद भट्ट,श्रीमती विनीता रावत क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी, शैलेन्द्र कोहली क्षेत्र पंचायत प्रमुख डुंडा, गिरीश भट्ट ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा, रतन सिंह राणा ,श्रीमती मधु राणा,श्रीमती पूनम रमोला, चंदन पंवार जगमोहन रावत , पवन नौटियाल, नागेन्द्र चौहान, राजेन्द्र डंगवाल, हंसराज, अरविंद नेगी रविन्द्र भंडारी, जयबीर चौहान, संदीप राणा , धीरेन्द्र रावत,जगमोमन रावत, शिवनारायण नौटियाल,दुर्गेश सिलवाल, विजयपाल सिंह मखलोगा सहित अनेक युवा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
।