वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत की धर्मपत्नी शांंति रावत का निधन ,गुरुवार को यमुना तट पर होगी अंत्येष्टि।।
चिरंजीव सेमवाल।।
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र सिंह रावत की धर्मपत्नी शांति रावत का देहरादून सेे नौगांव भाटिया आ रहेे रास्ते में आज देहांत हो गया हो गया । पिछल चार साल तक शांति रावत ने कैंसर से मुस्कराते हुए टक्कर ली पर अंत में जीत हमेशा की तरह माैत की ही हुई। मंगलवार रात्री बाेली मेरी अंत्येष्टि मेरे गांव भाटीया मैं करना। बुुधवार देहरादून से अपने गांव भाटीया पहुंंच गये । गुरुवाार को पैतृक घाट यमुना नदी के तट पर अंत्येष्टि की जाएगी। इधर श्री राव जी की धर्मपत्नी की मौत की खबर सुनते ही यमुना घाटी सहित उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में शोक की लहर छा गई ।