5 दिन बाद थमा बर्फबारी का सिलसिला ।।
उत्तरकाशी : बर्फ में कैद 350 गांव, 527 गांव की बत्ती गुल।।
सड़क से बर्फ हटाने व विद्युत बहाल करने का कार्य चल रहा युद्ध स्तर से : डीएम
चिरंजीव सेमवाल।।
।
उत्तरकाशी । पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर में लिपटा था शुक्रवार को भले ही बर्फ और बारिश का सिलसिला थमा हो, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से 12 या 13 जनवरी से फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। बर्फबारी से जहां पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, बर्फबारी से लोग खासे परेशान हैं। जिले के 350 गांवों का संपर्क कट गया है। गांव के गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। गांव में बिजली, पानी की सप्लाई बंद हो गई है। कई इलाकों में पानी के नल बर्फबारी के कारण जम गए हैं। जिलाधिरिी डा. आशीष चैहान ने बताया कि जिले भर में विद्यातु आपूर्ति को बहाल करने के लिये पूरी मशनरी लगी है। सड़क मार्ग खेलने के लिये बीआरओ, लोनिवि के सभी खंडों मों कार्य युद्व स्तर से चल रहा है।
उत्तरकाशी बर्फ में कैद 350 गांव, 527 गांव की बत्ती गुल
उत्तरकाशी जिले में बर्फ में कैद गांवों की संख्या बढ़कर करीब 350 पहुंच चुकी है। में गंगोत्री -यमुनोत्री राजमार्ग, सहित देहरादून -उत्तरकाशी मार्गों समेत 40 से ज्यादा लिंक मार्ग बंद हो गए हैं। उत्तरकाश शहर बुधवार को दिनभर की बारिश के बाद शाम करीब सआठ बजे से बर्फबारी शुरू हुई तो होटलों में ठहरे सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने बाहर निकल आए। टिहरी जिले के धनोल्टी, नई टिहरी, चंबा, सुरकंडा, कद्दूखाल आदि क्षेत्रों में अपराह्न बाद जमकर बर्फबारी हुई। भारी बर्फबारी के कारण लंबगंाव-प्रतापनगर, बड़कोट ,पुुरोला,मोरी मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई।
जिले के मेारी के 121 गांव में बिजली गल है। भटवाड़ी के 161 सौ गांव , डुंड के 61 गांव, चिन्यालीसौड 40 गांव, नौगांव के 91, पुरोला के 53 आदि शहरों में भी जमकर बर्फबारी हुई। भारी बर्फबारी के कारण पूरा जिला अगल थलग पड गया है मोटर मार्ग पर आवाजाही पूरे तरह से बंद हो गई हैं।
उत्तरकाशी के समूचे भूभाग ने ओढ़ी बर्फ की चादर, दिलकश हुआ नजारा।।