8 फरवरी को सीएम करेंगे चिन्यालीसौड़ - गौच हेली सेवा का शुभारम्भ।।
उत्तरकाशी। आखिर लंबें समय से चिन्यालीसौड़ - गौचर हेली सेवा का इंतजार आगामी 8 फरवरी को समाप्त हो जायेगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान योजना के अन्तर्गत गौचर- चिन्यालीसौड़ – सहस्त्रधारा हेली सेवा का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। उड़ान योजना शुरू का मुहूर्त तय होने पर यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से सेवा शुरू होने जा रही इससे जहांं बीमार लोगों के लिए जीवनदायिनी का कार्य करेगी वही यहां केेेेे पर्यटन व्यवसाय पर नये पंख लगीगे ।
हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की जा रही इस डबल इंजन – 6 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि सहस्त्रधारा से गौचर हेली सेवा का किराया 4120 रुपए एवं सहस्त्रधारा – चिन्यालीसौड़ हेली सेवा का किराया 3350 रुपए होगा। हेली सेवा द्वारा प्रतिदिन 2 ट्रिप की जाएगी।