आर्यन छात्र संगठन के  -छात्रों के बौद्धिक विकास एवं प्रतियोगात्मक परिक्षा, अभिषेक पैन्यूली प्रथम,राघन नौटियाल रहा दूसरा स्थान पर।। नगद राशि  पुरस्कार  के रूप मैं 5100, 2100, 1100एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित ।।

आर्यन छात्र संगठन   -छात्रों के बौद्धिक विकास  प्रतियोगात्मक परिक्षा, अभिषेक पैन्यूली प्रथम,राघन नौटियाल रहा दूसरे स्थान पर।।

 

नगद राशि  पुरस्कार  के रूप मैं 5100, 2100, 1100एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित ।।

 

उत्तरकाशी। आर्यन छात्र संगठन के तत्वावधान में देवभूमि उत्तरकाशी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास एवं प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की महत्वता को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर 2019 को आयोजित आर्यन सामान्य ज्ञान परीक्षा 2019 में 2155 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

      आर्यन सामान्य ज्ञान परीक्षा को संपन्न कराने के लिए आयोजक मंडल द्वारा जनपद के भटवाड़ी,डुंडा, चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें विद्यालय एवं आयोजक मंडल द्वारा नियुक्त परीक्षा प्रभारियों के सहयोग से परीक्षा को संपन्न कराया गया।आयोजक मण्डल द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके क्रम में आर्यन सामान्य ज्ञान परीक्षा में हिमांशु महर पुत्र  सोवेंद्र सिंह महर कक्षा 12th सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ ने जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक 81 प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अभिषेक पैन्यूली पुत्र  गीताराम  पैन्यूली कक्षा 12th सरस्वती विद्या मंदिर तिलोथ जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक 77 प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, राघव नौटियाल पुत्र  कुलानंद नौटियाल कक्षा 12th सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ ने जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक 75 प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

     परीक्षा संयोजक कैलास पड़ियार ने कहा कि आर्यन सामान्य ज्ञान परीक्षा में सभी विजेताओं को 16 जनवरी 2020 को आर्यन छात्र संगठन के तत्वावधान में स्वर्गीय मुलायम सिंह राणा स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगद पुरस्कार 5100, 2100, 1100एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को विद्यालय स्तर पर प्रथम , द्वितीय ,तृतीय स्थान करने पर ट्राफीयाँ एवम समस्त प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किये जाएंगे।

 

    इस अवसर पर आर्यन छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र कोहली ने प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।