अधिकारी - कर्मचारी कार्यप्रणाली में लाए सुधार, लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई : विनीता रावत चिरंजीव सेमवाल

 




अधिकारी - कर्मचारी कार्यप्रणाली में लाए सुधार, लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई : विनीता रावत

 

चिरंजीव सेमवाल


 

उत्तरकाशी। क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी  श्रीमती विनीता रावत ने  विकास खण्ड मुख्य लय मैं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों  बैठक ली जिसमें  कहा कि  भटवाड़ी विकासखंड बॉर्डर से लगा हुआ है।   इस विकासखंड की में पूर्व में भी प्रमुख रही हूँ । प्रमुख ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों से कहा कि विकासखंड धार्मिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां विश्व प्रसिद्ध  पतित पावनी मां गंगा का उद्गम स्थल है  के साथ  गंगोत्री धाम तीर्थ धाम है  जहां  देश विदेश के असंख्य लोग  तीर्थ यात्रा पर आते हैं । यहां का संदेश अच्छा जाए ऐसी हम सबकी कोशिश होनी चाहिए |

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक बार सभी कर्मचारियों को चाहे ग्राम विकास अधिकारी हो, ग्राम पंचायत अधिकारी या मनरेगा संबंधित कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति निष्ठावान के साथ ईमानदारी भी दिखनी चाहिए| इसके बाद जो भी कर्मचारी या अधिकारी अपने क्षेत्रों में ग्राम सभाओं मे या जनहित के कार्यों के प्रति उदासीनता दिखाएगा उसके साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा साथ ही निर्माण संबंधित कार्यों में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा यदि गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाएगी संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही जो भी फील्ड  कर्मचारी हैं सभी को अपने कार्य दिवस के बारे में खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी को सूचित करना आवश्यक होगा यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी खंड विकास अधिकारी को  कार्य दिवस की सूचनार्थ नहीं करता है तो यह स्पष्ट समझा जाएगा कि उस कार्य दिवस में उस कर्मचारी अधिकारी की अनुपस्थिति रही है|

साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विकासखंड के अंतर्गत आम जनता को एवं  चुने हुए  सम्मानित जनप्रतिनिधियों को कोइ भी कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए| जो भी अपनी समस्या लेकर आते है  उसकी समस्या का समाधान  तत्काल करवाया जाए |यह भी सुनिश्चित कराया गया कि जो भी महिला अधिकारी या कर्मचारी हैं उनको सुगम - दुर्गम का ध्यान भी आवश्य  रखा जाए ||