बाड़ाहाट कू थौलू : कंडार देवता व हरि महाराज  ढौल के सांध्य मैं केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे मेले का उद्घाटन।।  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने लिया माघ मेले तैयारियों का जायजा। चिरंजीव सेमवाल





14 जनवरी से शुरू होगा बाड़ाहाट कू थौलू ,कंडार देवता व हरि महाराज  ढौल के सांध्य मैं केंद्रीय मंत्री डा.निशंक करेंगे मेले का उद्घाटन।।

 

 जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने लिया माघ मेले तैयारियों का जायजा।।

 

उत्तरकाशी 11 जनवरी ।  मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुुुरू होनेे जा रहे पौराणिक माघ मेेेले की तैयारियांं इन दिनों जोरो  पर हैं। मेले का  उद्घाटन यहां के आराध्य  कंडार देवता व हरि महाराज के  ढौल की सांध्य मैं बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक होगें ।

 

   जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  मेला स्थल रामलीला मैदान पहुंच कर माघ मेले के  तैयारियोंं का जायजा लिया । उन्होंने मेेेले से जुुुडे अधिकारियों को  मेले स्थलों पर  स्टालों एवं सभी खामियाँ  जल्द दूर करने  के  निर्देश दिए। बता दे कि   जनपद का  पौराणिक माघ मेला मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।  मेले मैं इस बार स्थानीय कलाकारों को  अपनी प्रतिभा  निखारने के लिए  जहां मंच दिया गया है  वही  मेले को आकर्षक बनाने  के लिए  बाडाहाट के वासिदोनों द्धारा पारंपरिक कंडार  रथयात्रा- हाथी का सॉन्ग,  रवांंई घाटी  सरनौल का पांडव नृत्य  , प्रसिद्ध लोक गायक महेंद्र चौहान, ओम बंधानी , सीमा चौहान आदि जैसे प्रमुख कलाकारों के कार्यक्रम, के साथ मौत का कुआं ,चरखी सहित विभिन्न विभागों के स्टाल वह शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है ।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण  ने बताया है कि इस बार का माघ मेला का   ढर्रा बदला हुआ नजर आयेगा । माघ मेला पहली बार  सीसीटीवी कैमरों के निगरानी मैं होगा । जिससे मेले मैं माताओँ बहिनों को किसी भी प्रकार लूट खशूट व असुरक्षा महसुस नहीं करनी पडेगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट,  मनीष राणा,  प्रदीप कैंतुरा ,आदि ने बताया कि माघ मेला इस बार पौराणिक स्वरुप को  बरकरार रखने के लिये विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है।