बड़कोट से उत्तरकाशी पैदल आ रहे आईटीआई के 7 छात्र लापता ,आपदा प्रबंधन जुटा खोजबीन में।।। चिरंजीव सेमवाल

बड़कोट से उत्तरकाशी पैदल आ रहे आईटीआई के 7 छात्र लापता ,आपदा प्रबंधन जुटा खोजबीन में।।




उत्तरकाशी। बडकोट से  उत्तरकाशी आने वाला एन एच 94 राडी मैं पिछले पांच दिनों से भारी बर्फबारी से बंद हैं। शुक्रवार को बडकोट आईटीआई के 7 छात्र अपने घर पैदल आये जो राडी के जंगलों मैं पैदल चलकर भटक गये ओर ओर घर मे न पहुंचने  से परिजन परेशान है। परिजनों ने  लापता छात्रो की खोज के लिए यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत से गुहार लगाई है। इधर सूचना मिलते विधायक श्री रावत ने आपदा प्रबंधन तंत्र को लापता छात्रों को खोजबीन के लिए निर्देश दिये । आपदा प्रबंधन ने बडकोट से एसडीआरएफ की  रेस्क्यू टीम भेज दी है। अभी अभी खबर आ रही कि सभी छात्र सुरक्षित बडकोट लौट आये है।