बर्फबारी से क्षतिग्रस्त विधुत लाईन को ठीक करते लगा करंट, श्रमिक की मौत।।
टिहरी ब्रेकिंग न्यूज
टिहरी जनपद मैं बिजली के पोल मैं लाइट ठीक करते समय खांड गांव निवासी के करंट आने से हुई मौत इन दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण अधिकास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी दूरसंचार व्यवस्था ठप है इसी को देखते हुए खांड गांव में भी बिजली लाइन ठीक करते समय एक श्रमिक की करंट आने से मौत हो गई जब वहा लाइन को ठीक कर रहा था।