ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी// तिलोथ पुल से युवक ने लगाई छलांग, आपदा प्रबंधन टीम ने सुरक्षित निकाला।। चिरंजीव सेमवाल

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी//


 


तिलोथ पुल से युवक ने लगाई छलांग, आपदा प्रबंधन टीम ने सुरक्षित निकाला।।


चिरंजीव सेमवाल


 


उत्तरकाशी ।  तिलोथ पुल  से एक युवक ने  गंगा में कूदकर छलांग लगाई घटना की सूचना पर  एसडीआरएफ व जल पुलिस  ने  तिलोथ गांव के युवक को सुरक्षित  निकाला।


     घटना गुरूवार की  साडे सात बजे की जब तिलोथ गांव का कुलदीप गुसाईं   ने घर मैं हुये कानाफूसी से तिलोथ पुल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चहाता था । जिस समय युवक ने गंगा मैं छलांग लगाई  उस समय तिलोथ पुल से दर्जनों लोग माघ मेले प्रांगण से खरीदारी करके लौट रहे थे लोगों ने छलांग लगाते हुए युवक की खबर तत्काल पुलिस को दी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया जिससे युवक सुरक्षित निकाल लिया।