चिन्यालीसौड के बनकोट में बर्फबारी के दश दिनों बाद भी छतिग्रस्त विद्युत लाईन नहीं हुई ठीक।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। प्रखंड चिन्यालीसौड के ग्राम बनकोट में भारी बर्फबारी व बारिश से विद्युत लाईन छतिग्रस्त हो गये जिससे 10 दिनों से क्षेत्र कि बिजली गुल है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिचली के जोगेन्द्र रावत ने
विद्युत विभाग पर भारी लाहपरवाही का आरोप लागाते हुऐ कहा कि क्षेत्र मैं झूल ते तार बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है ओर विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं।
बता दे कि बीते दिनों हुई बंपर बर्फबारी व बारिश से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग कुदरत के डबल अटेक से परेशान है। एक ओर जहां उत्तरकाशी - जनपद के क ई सडके बंदी रही वही लोगों की संचार, विधतु आपूर्ति ठप हो रखी थी जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना।
।