चिन्यालीसौड: खराब मौसम से सीएम का कार्यक्रम रद्द,  डीएम रहे बतौर मुख्य मुख्य अतिथि।।   कॉलेज के 54 मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह  देकर किया सम्मानित।। चिरंजीव सेमवाल

चिन्यालीसौड: खराब मौसम से सीएम का कार्यक्रम रद्द,  डीएम रहे बतौर मुख्य मुख्य अतिथि।।


  कॉलेज के 54 मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह  देकर किया सम्मानित।।


 


चिरंजीव सेमवाल


 


 


 उत्तरकाशी। जिले मैं पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी वह बारिश के चलते सीएम त्रिवेंद्र रावत का खराब मौसम के कारण आज चिन्यालीसौड़ दौरा रद्द हो गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 


 दरसल मंगलवार को  सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  चिन्यालीसौड़  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में  कॉलेज के  मेधावी छात्रों को को सम्मानित करने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया । जिलाधिकारी ने 54 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान के लिए 21हजार टॉप 10 के लिए दो हजार 100 व टॉप 25 के लिए एक हजार 100  व अन्य के लिए ₹200 की नगद धनराशि दी गई। शताक्षी तिवाड़ी, सक्षम, शीतल, सूरज राणा, सौरभ नेगी, रोहित सिंह, रोहित रावत, पूजा सेमवाल ,अंकित राणा, सानिध्य सिंह, भानु प्रिया, भागीरथी, साक्षी सजवाण, प्रीति मिश्रा, संजना, गीता रावत, आंचल, सोहनी राणा, हेमंत भंडारी, सुमित सिंह राणा, सौरभ सिंह चौहान, पंकज पडियार,सौरभ सिंह, तनिष्का नोटियाल, रजत कैंतूरा, तानवी चौहरी मनीषा, परमजीत सिंह,अदिति, आस्था रमोला ,अमीशा बिष्ट, उद्धव रतूड़ी, केशव बरवाण, किरण सिद्धार्थ डोंडिया, रितिका, सचिन सिंह बिष्ट, प्रमोद,विजयलक्ष्मी भंडारी, नंदनी नोटियाल, ज्योति रावत, विकास राणा, महक रावत, साहिल बिष्ट,राजेश सिंह बिष्ट,शिवानी बिष्ट, अनुराधा, शशिबाला ,हरेंद्र सिंह, रोहित रमोला,प्रशांत बगियाल,नवप्रभात सिंह बिष्ट को  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन जी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रामसुंदर नोटियाल,मंडल अध्यक्ष भाजपा पूनम रमोला, पूर्व महामंत्री हरीश डंगवाल,नगर अध्यक्ष बालशेखर नोटियाल,मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल सिंह मखलोगा,शीशपाल रमोला आदि मौजूद थे।