देहरादून : वनमंत्री डा.हरक सिंह रावत का हुआ साँपों से आमना- सामना।।
देहरादून । देहरादून मैं मालसी रिजर्व फोरेस्ट के ज़ू (चिडियाघर) में सर्प बाडे (स्नेक हाउस) का प्रदेश के वधि मंंत्री डा. हरक सिंंह रावत ने विधिवत उद्घाटन कर दिया । अब पर्यटक इसका लुप्त ऊठाा सकेगें।
गुरुवार को सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने मालसी रिजर्व फोरेस्ट देहरादून ज़ू (चिडियाघर) में सर्प बाडे (स्नेक हाउस) का विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद स्नेक हाउस पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।