देव डोलियों के सानिध्य में  केंद्रीय मंत्री  डॉ निशंक ने किया माघ मेले का उद्घाटन ।। उत्तराखण्ड के सैनिकों देश की सुरक्षा मैं दे रहे  अन्नत सेवा ।।            शहीदों  के परिजनों को किया सम्मानित, जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक विजल्वाण की पहल को डा. निशंक ने कि सराहना ।।     (चिरंजीव सेमवाल)     
 

देव डोलियों के सानिध्य में  केंद्रीय मंत्री  डॉ निशंक ने किया माघ मेले का उद्घाटन ।।

 

उत्तराखण्ड के सैनिक   देश की सुरक्षा मैं दे रहे  अन्नत सेवा ।।

           शहीदों  के परिजनों को किया सम्मानित, जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक विजल्वाण की पहल को डा. निशंक ने कि सराहना ।।  

  (चिरंजीव सेमवाल)     



       उत्तरकाशी।   जिले के पौराणिक बाड़ाहाट  का थौलू का मंगलवार को यहां के आराध्या  कंडार देवत व हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में  बत्तौर मुख्य  अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0धनसिंह रावत, विधायक  गोपाल सिंह  रावत, विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने रिबन काटकर नौ दिवसीय मेले का विधिवत शुभारम्भ  किया।
माघ मेला पंडाल में भारी  जन समूह को संबोधित करते हुए डा. शिंक ने कहा कि पौराणिक माघ मेला हमारा उत्सव हैं देवी देवताओं के सान्धिय में सुख,समृद्धि के लिए यह दिन हमारे लिए हर वर्ष आता हैं। उन्होंने कहा कि हरिमहाराज,कंडार देवता तथा देव भूमि को देखने के लिए देश ही नहीं अपितु पूरी दूनिया देखने के लिए तरसती हैं। कहा कि भारत विश्व गुरू है तो उत्तराखण्ड भारत की माता है, यहीं से मां गंगा व यमुना का उद्गम होता हैं। मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में चारधाम है और यहां का बच्चा-बच्चा वीर है इसलिए मा.प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड को चारधाम के अलावा पांचवा धाम सैनिक धाम माना हैं। कहा कि उत्तराखण्ड के सैनिकों के द्वारा देश की सुरक्षा हेतु अन्नत सेवा दे रही हैं जिसमें हमारी बेटिया भी शामिल हैं। उन्होने सीएए पर कहा कि यह बिल किसी धर्म समुदाय के खिलाफ नहीं है विपक्षी दल  इसका दुष्प्रचार कर  देश को गुमराह कर रहे हैं । यह देशहित में है जनता से इसे सकारात्मक रूप मैं  लेने का  भी आह्वान किया है।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की मांग पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का विस्तार करने व अतिरिक्त कक्षाओं के बढ़ाने का आश्वासन दिया। वहीं यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मांग पर उन्होंने नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ के लिए भूमि उपलब्ध होते ही भवन निर्माण का भी भरोसा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जहां-जहां मानक के अनुरूप केन्द्रीय विद्यालय खोलने के सम्भावना होगी वहां केन्द्रीय विद्यालय खोलें जाएगें।



विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जनपद वासियों को पौराणिक माघ मेले की बधाई एंव शुभकामानाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने पौराणिक माघ मेले पर प्रकाश डालते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चैहान,जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षनत्थीलाल शाह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, मनीष राणा, प्रदीप केंतुरा,  हरीश डंगवाल,विजय,प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशोर भट्ट,बीना नौटियाल सहित अधिकारी,जनप्रतिनिधि व सैकड़ो मैलार्थी मौजूद थे।



शहीद  के परिजनों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।।



इस मौके पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री निशंक ने देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जनपद के सुन्दर सिंह,मनमोहन सिंह,दिनेश चंद,मेजर मनीष गुसांई,हमीर सिंह,विपिन शाह, अर्जून सिंह के परिजनों व उनकी विरंगनाओं को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

: केंद्रीय मंत्री निशंक  का उत्तरकाशी में हुआ भव्य स्वागत।।



उत्तरकाशी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को  माघ मेले मैं बत्तौर मुख्य अतिथि  का उत्तरकाशी  मैं भव्य स्वागत हुआ। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तरकाशी   पहुंचे तो  युवा  तेज तरार जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भाट, प्रदीप केंतुरा ,मनीष राणा ,पूनम थपलियाल, सुनील मीनाल, जयमाला रौतेला, शशी बाला, सहित दर्जनों जिला पंचायत सदस्य व हजारों की संख्या में मातली हेलीपैड से लेकर के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय  सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जिला मुख्यालय तक डॉ निशंक  स्वागत  मैं घंटों से इंतजार कर रहे थे । डॉ निशंक ने उत्तरकाशी की भारी जनसमूह का उत्साह देखकर गदगद हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर दृढ़ निश्चय  होना चाहिए दीपक बिजल्वाण भी ऐसे युवा उभरते नेता हैं जो ठान लेते हैं वह करके दिखाते हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता है इसकी  बागनी मंगलवार को उत्तरकाशी में देखने को मिली  जब लोग हजारों की संख्या मैं अपने  प्रिय जन नेता   इंतजार में घंटों तक खडे रहे।।