देवीधार- खट्टूखाल सड़क मार्ग में  एसई व ईई लोनिवि बने बली के बकरे,  विभागीय कार्यवाही करने को  डीएम ने  शासन को लिखा खत।।   चिरंजीव सेमवाल।।
देवीधार- खट्टूखाल सड़क मार्ग में  एसई व ईई लोनिवि बने बली के बकरे,  विभागीय कार्यवाही करने को  डीएम ने  शासन को लिखा खत।।

 

चिरंजीव सेमवाल।।

 

उत्तरकाशी। देवीधार- खट्टूखाल  सड़क मार्ग में प्रशासन ने   ग्रामीणों एवं कांग्रेस के दबाव में सड़क निर्माण कार्य तो शुरू करवा दिया ।  और  पूरे परकरण मैं बलीका बकरा  लोनिवि उत्तरकाशी के अधीक्षण अभियंता जे.पी.गुप्त  एवं वीरेंद्र सिंह पुंडीर  अधिशासी अभियंता प्रांंतीय खंड बन गये है। उक्त दोनों अधिकारियों पर घोर लापरवाही   का आरोप के बाद  डीएम डा. आशीष चौहान ने  शासन को पत्र लिखकर एसीई व प्रांतीय खंड के ईई पर कार्यवाही व निलंबित करने के लिए पत्र भेज दिया है। 

 बता दे कि देवीधार- खट्टूखाल  सड़मार्ग में कार्य शुरू होते ही सडक़ समान कार्य निर्माण कार्य प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था जिसके बाद खट्टू खाल गांव के लोग  जिलाधिकारी को मिलकर वार्ता की थी। जिलाधिकारी ने मामले की पूरी जांच प्रकरण उप जिलाधिकारी डुंडा को सौंपी उधर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और बीती रोज खट्टूखाल गांव के लोग प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में डीएम कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचे जहां पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण एवं नगर पालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने के बाद डीएम से वार्ता की जिलाधिकारी ने बैठाई गई जांच के बाद उक्त दो अधिकारियों खिलाफ शासन को पत्र भेज दिया। उधर प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह पुंडीर ने उक्त कार्रवाई को एक तरफा  बताया है। उन्होंने कहा है कि  इस मामले में हमारा पक्ष भी सुना जाना चाहिए था।