गाजणा मैं  बर्फबारी से 10 दिनों से ठप पडी विधुत जिला पंचायत सदस्य ने करवाया बहाल, गांव के लोग बोले थैक्यू प्रदीप भट्ट।।  चिरंजीव सेमवाल

गाजणा मैं  बर्फबारी से 10 दिनों से ठप पडी विधुत जिला पंचायत सदस्य ने करवाया बहाल, गांव के लोग बोले थैक्यू प्रदीप भट्ट।।


 


 चिरंजीव सेमवाल


  उत्तरकाशी। प्रखंड डुंडा के गाजणा क्षेत्र मै बीते दिनों हुई बंपर  बर्फबारी व बारिश से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग कुदरत के डबल अटेक से परेशान थे।  एक ओर जहां उत्तरकाशी - लंब गांव सडक़ मार्ग बंद था वही लोगों की संचार, बिधतु  आपूर्ति  ठप हो रखी थी जिससे लोगों को भारी समस्याओं का  सामना करना। गुरूवार को क्षेत्र के तेजतर्रार  जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट   स्वयं  विधुत विभाग की टीम के साथ मौके पर गये ओर दर्जनों गांव मैं दश दिनों बंद विधुत आपूर्ति बहाल करवा है।  श्री  भट्ट ने विभाग के आलाधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुये कडी फटकार  भी लागाई उन्होंने अधिकारियों को वंचित ग्रामीणों को भी जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए है।


 बता दे कि क्षेत्र की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने  विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को साथ लेकर धौंतरी एवं कमद क्षेत्र में पहुंच बर्फबारी से हुये नुकसान का जायजा लिया
जहां उन्होंने विधुत विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र विधुत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिये 
जिला पंचायत सदस्य श्री भट्ट ने कहा कि
उत्तरकाशी मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गाजणा क्षेत्र जनपद का अति पिछड़ा क्षेत्र हैं जहां की जनता की सदैव अनदेखी हुई है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्किंग सबसे बड़ी समस्या है साथ ही बिजली - पानी जैसी मूलभूत जरूरतों की भी समस्या है उन्होंने क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिये  केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन देकर गाजणा क्षेत्र में नवोदय विद्यालय खोलने की मांग  उठाई  है  गाजणा  क्षेत्र के ग्राम प्रधानों  एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने  जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया ।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image