गांव मे घुसा  बारहसिंघा , ग्रामीणों ने   भगाने के लिए जलाये  पटाखे  बारहसिंघा की खाई मैं कुदने से मौत।।

    गांव मे घुसा  बारहसिंघा , ग्रामीणों ने   भगाने के लिए जलाये  पटाखे  बारहसिंघा की खाई मैं कुदने से मौत।।



चमोली-। चमोली के  ऊँचाई वाले छेत्रो में भारी बर्फबारी होने के कारण जंगली जानवर की निचले इलाकों में आने को मजबूर हो गए हैं, जंगली जानवरों के आवसीय इलाको में आने से जहाँ खेतों को नुकशान पहुँचा रहे, वहीं उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है।
     आज ही एक बारहसिंघा जंगल से भटक कर जिलामुख्यालय के नजदीक देवलधार ग्वाड़ गाऊँ में पहुँच गया, ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया । विभाग मौके पर पहुंच कर बारहसिंघा को जंगल मे वापस भेजने का प्रयास में लगा,, केकिन एक छोटी सी गलती से उसकी जान चली गई।
      ग्रामीणों का कहना है कि बारहसिंघा को भगाने के लिए पटाखे जलाए गए, पटाखों की आवाज सुनते ही उसने बचने के लिए चट्टान से छलांग मार दी, जिसमें बारहसिंघा जी मौके पर ही मौत हो गई।