गंगनाणी बसन्त मेले की तैयारी शुरू, 30  को पालिका सभागार  बड़कोट होगी बैठक : बिजल्वाण।। चिरंजीव सेमवाल

 


गंगनाणी बसन्त मेले की तैयारी शुरू, 30  को पालिका सभागार  बड़कोट होगी बैठक : बिजल्वाण।।


चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी। यमुनाघाटी के  गंगनाणी में आयोजित  होने वाले तीन दिवसीय बसन्त पंचमी मेले की तैयारियां को लेकर जिला पंचायत ने कमर कस ली। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि फाल्गुन माह की  संक्रांति को होने वाले धार्मिक मेले के आयोजन को लेकर 30 जनवरी को नगपालिक बड़कोट सभागार मैं  बैठक आयोजित जायेगी जिसमें यमुनौत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत,पालिका अध्यक्ष बड़कोट श्रीमती अनुपंमा रावत, जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों व नौगांव प्रखंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रबुद्ध नागरिक पत्रकारों का बैठक में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर आगमी 30 जनवरी को पालिका सभागार बड़कोट मैं ठीक 12 बजे दिन बैठक   होनी निश्चित हुई जिसमें सभी आगतों के सुझावों के बाद मेले का  भव्य रूप दिया जाएगा।